धान की धुंध से टांडा वासी हो रहें परेशान, एसडी एम को दिया ज्ञापन

पिक,,,,,,02
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते नई बस्ती नबाबपुरा के लोग
एसडीएम का आदेश राइस मिल स्वामी हवा में उड़ा रहें।
धान की धुन्ध से बचने को दुसरीं बार दिया ज्ञापन,
टांडा, संवाददाता
राइस मिल से उड़ने बाली धान की भूसी की बारीक धुंध से मोहल्ला नबाबपुरा के लोग परेशान है। धुंध से मोहल्ले के लोग बीमार पड़ने के कगार पर है। जबकि तीन दिन पूर्व एसडीएम ने मिल स्वामी को मिल में डस्टर फिल्टर लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी मिल स्वामी धुंध रोकने को कोई इंतजाम नहीं कर रहें।
शनिवार को मोहल्लेवासियों ने दूसरीं बार उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार को ज्ञापन देकर नई बस्ती नबाबपुरा में आबादी के बीच संचालित राइस मिल से उड़ने बाली धुंध से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह दुसरीं बार धुंध से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहें है। इससे पहले दिए ज्ञापन में मिले एसडीएम के आश्वासन से वह संतुष्ट थे। क्योंकि एसडीएम ने राइस मिल में मौके पर जाकर मुआयना किया था। और राइस मिल सवामियों को आदेश भी दिए थे कि वह दो सप्ताह में धुंध से बचाब के लिए डस्ट फ़िल्टर लगाए। जिससे कि मोहल्ले वासियों को परेशानी न हो। इसके बाद भी मिल स्वामी कोई ध्यान नहीं दे रहें जिससे मोहल्ले वासी परेशान है।ज्ञापन पर अतुल गुप्ता, सुनील, जय प्रकाश, रामौतार,जय प्रकाश, अमित सैनी, चुन्नी लाल, नरगिस, हिना, इशाना, खेमकरन आदि