क्षेत्राधिकारी ने दो ओवर लोड डंपर पकड़कर की सीज की कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी ने दो ओवर लोड डंपर पकड़कर की सीज की कार्रवाई

जनपद रामपुर के दड़ियाल में क्षेत्राधिकारी ने ओवर लोड  वाहनों पर की सीज की कार्रवाई

टांडा, रामपुर यूपी

जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के कस्बा दड़ियाल काशीपुर मार्ग पर नया गांव के सामने पुलिस क्षेत्राधिकारी की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान डंपर व ट्रकों में मानक से अधिक मात्रा में मिट्टी व बालू भरकर ला रहें दो ट्रकों को पकड़ लिया गया है। क्षेत्राधिकारी की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मची हुई है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से अन्य ट्रक कारोबारियों में खलबली मच गई। पुलिस ने दोनों ट्रकों पर सीज की कार्रवाई करते हुए त्रिवेणी शुगर मिल में लाकर खड़ा करा दिया है। 

    पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल पांडेय शुक्रवार को चौकी दड़ियाल क्षेत्र में दड़ियाल काशीपुर मार्ग पर नया गांव के पास संदिग्ध व्यक्तियों व  वाहनों की चैकिंग कर रहें थे। इसी दौरान गांव अकबराबाद मॉर्ग की ओर से आ रहें ट्रकों, डंपरों को रोककर चेक किया। क्षेत्राधिकारी ने देखा कि दिन में ही ट्रक व डंपर के चालक मानक से अधिक मात्रा में बालू व मिट्टी भरकर ला रहें थे। जो इस संबंध में कोई परमिशन अथवा कागजात नहीं दिखा सकें। पुलिस ने दोनों डंपरों को मौके पर ही सीज की कार्रवाई कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य डंपर चालकों व इस कार्य मे लिप्त लोगों में खलबली मच गई। वहीं सीज किये गए डंपरों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कब्जा पुलिस में लेकर त्रिवेणी शुगर मिल में खड़ा करा दिया है।