टांडा टांडा पुलिस ने दो चोरी की बाइक सहित एक को पकड़ा दूसरा फरार

टांडा पुलिस की गिरफ्त में दो चोरी की बाइक सहित बाइक चोर
पुलिस ने दो चोरी की बाइक सहित एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार, चालान
टांडा, संवाददाता
जनपद रामपुर की टांडा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान एक आरोपी को मय चोरी की गई दो बाइकों के साथ गिरफ्तार करके चालान की कार्रवाई की है।
स्थानीय पुलिस अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम में शुक्रवार को मुरादाबाद मार्ग स्थित भगतपुर तिराहें पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहीं थी। चेकिंग के दौरान भगतपुर की ओर से दो बाइक पर सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर अपनी बाइक पीछे मोड़ने का प्रयास किया, परंतु बाइक आपस में टकरा जाने के कारण नीचे गिर गई। तथा पुलिस ने जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा एक अन्य बाइक सवार व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कस्बा दड़ियाल के नूरी ईदगाह के सामने निवासी मोनिस तथा पुलिस ने भागे हुए आरोपी का नाम गड्ढा कॉलोनी कस्बा दढ़ियाल निवासी सलमान बताया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से एक बाइक स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट तथा दूसरी बाइक स्प्लेंडर प्लस जिस पर आरोपी द्वारा फर्जी नेम प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय भेज दिया है। जबकि भागे गये व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुट गई है।