सरपंच पर दबंगई का आरोप कंप्यूटर ऑपरेटर की सूचना पर थाने में मामला हुआ दर्ज

सरपंच पर दबंगई का आरोप कंप्यूटर ऑपरेटर की सूचना पर थाने में मामला हुआ दर्ज

*मनसुख/कोरिया-* कोरिया जिले के ग्राम पंचायत मनसुख के सरपंच की दादागिरी देखने को मिली है जहां सरपंच ने दबंगई दिखाते हुए दिनदहाड़े पंचायत भवन में घुसकर सामानों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया वही सचिव तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को भी जमकर गालियां दीं तो वहीं सरपंच का रौद्र रूप देखकर कंप्यूटर ऑपरेटर तथा ग्राम पंचायत में अपना काम कराने आए दो व्यक्ति मौके से भाग खड़े हुए वही पूरे मामले की थाने में शिकायत करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार पिता स्वर्गीय संतोष कुमार ने बताया कि वह ब्राह्मण सुख का रहने वाला है और ग्राम पंचायत कार्यालय में 3 वर्ष से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सुबह 10:30 बजे पंचायत भवन खोलकर मैं लैपटॉप में काम कर रहा था गांव के वीरसाय लालसाय आनंदराम पंचायत भवन में अपने काम से आए हुए थे तभी लगभग दोपहर 1:30 बजे सरपंच अरविंद कुमार पंचायत भवन में आया और मुझे डांटते हुए बोला कि तुम और सचिव मेरा काम नहीं करते हो यहां से भागो नहीं तो मारकर तुम लोगों को भगा दूंगा बोलते हुए गुस्से में जमकर गालियां देने लगा और उसने लैपटॉप व प्रिंटर गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया तो वही हैंड सेनीटाइजर मशीन तथा दो नग फाइबर की कुर्सी को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया उसके इस रूप को देखकर मैं और गांव के जो लोग काम हेतु आए थे सभी भागकर बाहर आ गए थोड़ी देर बाद सरपंच चला गया तो मैंने इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सचिव प्रियंका साहू को दी उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को पूरे मामले की जानकारी दी फिलहाल पुलिस ने सरपंच अरविंद कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 353 427 452 506 3LCG के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है