नहीं रहीं The लाल10 की पत्रकार इशिका शर्मा घर पर मिली संदिग्ध परिस्थिति में लाश हत्या या आत्महत्या देखें खबर

नहीं रहीं The लाल10 की पत्रकार इशिका शर्मा घर पर मिली संदिग्ध परिस्थिति में लाश हत्या या आत्महत्या देखें खबर

जांजगीर/जांजगीर चांपा जिले के पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली मौके पर एसडीओपी कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस की टीम गोपाल शर्मा के निवास पर मौके पर पहुंची पुलिस को इशिका के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी है फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुके हैं जांजगीर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इशिका की पेशे से पत्रकार थी  वह  The लाल 10 की भी पत्रकार रह चुकी हैं।