पत्रकार इशिका शर्मा की मौत पर बड़ा अपडेट आत्महत्या नहीं हत्या घर से स्कूटी और मोबाइल गायब

पत्रकार इशिका शर्मा की मौत पर बड़ा अपडेट आत्महत्या नहीं हत्या घर से स्कूटी और मोबाइल गायब

जांजगीर चांपा / जांजगीर-चांपा जिले के पत्रकार गोपाल शर्मा की सुपुत्री इशिका शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में शव मिला है।

 इशिका शर्मा यूट्यूब चैनल की एंकर थी 3 वर्षों से लगातार न्यूज़ एंकरिंग का काम कर रही थी बीती रात को जब गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ किसी काम से कोरबा गए हुए थे। तब इशिका शर्मा अपने छोटे भाई के साथ घर पर थी।

गौरतलब हो कि इशिका का दोस्त घर आया था, इशिका के बेडरूम की हालत और संदिग्ध परिस्थितियों में लाश को देखा गया। छोटे भाई के रूम को बाहर से लॉक कर दिया गया था। माता-पिता ने कई बार दोनों भाई बहनों को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। तब जाकर चौकीदार को फोन लगाया गया। वॉचमैन द्वारा जब घर पर मेन डोर खुला हुआ देखा तो एक बार हैरान हो गया। घर के अंदर दाखिल हुआ तब आर्यन को बाहर से बंद था रूम को खोला और उसे जगाया। दोनों ही युवती के कमरे में गए तो मृत अवस्था में पड़ी हुई थी आनन-फानन में चौकीदार ने अपने ही फोन से इशिका के माता-पिता को इस घटना की सूचना दी।

अनजान व्यक्ति जो कि घर में आया हुआ था जिसका कुछ पता नहीं चला है किसी ने भी उसे देखा नहीं है उसके आने के बाद से ही दोनों भाई बहन का मोबाइल फोन और स्कूटी घर से लापता है। युवक की भूमिका संदिग्ध है हत्या वाले दिन से ही इस अनजान व्यक्ति अता पता नहीं चला है।

जहां यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है नगर कोतवाल सहित डॉग स्क्वाड पुलिस पहुंचकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही है फिंगरप्रिंट भी उठाए गए हैं जहां छोटे भाई आर्यन से पूछताछ की जा रही है पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम का वीडियो ग्राफी किया जाएगा पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस खुलासा करेगी हर एंगल से इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच की जा रही है।