शंकर जायसवाल के निर्देशन और बुद्धेश नेताम के स्वर संगीत से संजोया छत्तीसगढ़िया ठुमका एल्बम रिलीज...

जांजगीर :- छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखे है यहां के कलाकार और यहां की की संस्कृति को अन्य प्रदेश एवं देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं .
यहां के कलाकार इसी कड़ी में शंकर जायसवाल फिल्मस के बैनर तले छत्तीसगढ़िया ठुमका का नया एल्बम लांच हुआ है जिसमे स्वर बुद्धेश नेताम और सुनीता साहू ने दी है संगीत संयोजन बुद्धेश नेताम वही गीत बुद्धेश नेताम और राजेंद्र बालक ने की है शंकर जायसवाल के निर्देशन में बनी इस एल्बम में सचिन बिस्वाल, संजना रोहानी ने अभिनय से सबका दिल जीत लिया सिनेमैटोग्राफी नवल देवांगन, अभय डी कोरियोग्राफर सूरज डी मानिकपुरी सहायक अभिनेता के रूप में आशु सूर्यवंशी कहानी पटकथा, संपादन शंकर जायसवाल पोस्टर डिजाइन विक्रम यादव वही मेहमान कलाकार के रूप में कीर्ति प्रकाश जायसवाल ने अपनी प्रस्तुति दी वीडियो एनिमेशन अभिषेक डिसेन रंग ग्रेडिंग नवल डी, शंकर जे डांस ग्रुप - बी एंड डब्ल्यू डांस ग्रुप बीटीएस मेकर - हर्षल आसन इस गाने की रिकॉर्डिंग - सरगम म्यूजिक स्टूडियो जांजगीर में हुई .
वही अकॉस्टिक रिदम रिकॉर्ड किया गया आरआर स्टूडियो बरगढ़ ओडिसा में एमपीसी प्रोग्रामिंग बिसिकेशन दीप ने की अगर आप अब तक आपने इस गाने को नहीं सुना तो शंकर जायसवाल फिल्मस यूट्यूब चैनल पर जाकर आप भी सुने और अपना प्यार और आशीर्वाद दें।
पूरा विडिओ देखे