पूर्व विधायक पर एफ आई आर,लगे है आरोप,मनमानी के खिलाफ कोर्ट जाने की कही बात,जानिए क्या है आरोप.....

चित्रकूट / ददुआ के हाथी को वन विभाग की टीम ने मप्र की सीमा क्षेत्र के वन विभाग के बैरियर के पास ट्रक में पकड़ा है। आरोप है -- कि हाथी के संरक्षक पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने इसे गुजरात में किसी को बेच दिया था। इसे ट्रक से ले जाते समय कोठी सतना के पास पकड़ा गया है। इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वन विभाग ने हाथी को दुधवा पार्क भेजा है। पूर्व विधायक ने आरोपों को गलत बताया और इसके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।
हाथी बेचने के आरोप गलत
चित्रकूट। सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह ने बताया कि यह हाथी (जयसिंह) उनकी देखरेख में रहता है। यह कबरहा मंदिर का है। 2005 के बाद से इसका पंजीयन न होने से इसके कागजात नहीं है। यह मंदिर के दान पत्र में है। यह दान पत्र उनके पास है। इसे वह कैसे बेच सकते हैं। वन विभाग विपक्षियों के इशारे पर कई बार उन्हें परेशान कर चुका है। यह हाथी मप्र सीमा क्षेत्र व ट्रक में कैसे पहुंचा के इस सवाल पर कहा कि वह अभी लखनऊ में हैं इसकी जानकारी नहीं है। इतना तय है कि उन्होंने हाथी को बेचा नहीं है। उन पर रिपोर्ट दर्ज होने की भी सूचना नहीं है फिलहाल इस प्रकरण में वह कोर्ट जाएंगे और वन विभाग की मनमानी के खिलाफ अपील करेंगे।